हरियाणा: नूंह में सोमवार को नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में महिला जज ने तीन साल की बेटी के साथ बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। पुलिस ने महिला जज के साथ प्रोसेसर सर्वर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ नूंह थाने में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एडिशनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अंजलि जैन अपने गनमैन सियाराम, प्रोसेसर सर्वर टेकचंद के साथ अपनी तीन साल की बेटी को लेकर उसकी नलहड़ स्थित मेडिकल कॉलेज से दवाई लेने के लिए गई थी।
करीब 2:00 बजे जब वह वापस आई तो नूंह पुराने बस स्टैंड के पास करीब सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घबरा गईं और वह अपने गनमैन सियाराम और टेकचंद की मदद से जान बचाकर जैसे-तैसे एक वर्कशॉप पहुंची।लिहाजा इस हिंसा में उपद्रवियों ने किसी को नहीं बख्शा उनके हाथ जो लगा उन्होंने चुन-चुन कर लोगों को अपना निशाना बनाया।
Comments are closed.