शाहजहांपुर:शहर के मोहल्ला टाउन हॉल स्थित r.s.s. कार्यालय पर देर रात 40 से 50 दबंगों ने अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने r.s.s. कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी भी की। आरोप है कि दबंगों ने आर एस एस के सेवकों के साथ मारपीट भी की है। r.s.s. कार्यालय पर हमले की सूचना पाकर रात में ही जिले के तमाम भाजपाई और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस से हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग करने लगे। आनन-फानन में आरएसएस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि r.s.s. कार्यालय की दीवार पर टॉयलेट कर रहे व्यक्ति को मना करने पर यह विवाद हुआ। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आर एस एस कार्यालय की दीवार पर टॉयलेट करने से मना करने पर मारपीट हुई जिसके बाद 40 से 50 लोगों की भीड़ ने r.s.s. कार्यालय में तोड़फोड़ की। एसपी ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और 50 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
Comments are closed.