गोरखपुर: जिले में रामगढ़ताल इलाके के देवरिया बाईपास मोड़ के पास नशे में धुत कार सवार ने बेकाबू होकर पहले एक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की। कार सवार भागने लगा तो लोगों ने उसका पीछा किया। नहर रोड पर जगदीश हॉस्पिटल के पास उसने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। कार सवार आगे बढ़ा तो भीड़ ने दौड़ा लिया। इस बीच दो युवकों ने आगे से बाइक लगाकर उसे घेर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।फिर वह एक गली में घूम गया, लेकिन आगे रास्ता पतली होने और भीड़ के चलते रुक गया।
वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। युवक राजस्व कर्मी का चालक बताया जा रहा है।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। ब्रीथ इनलाइजर से उसकी जांच की गई तो नशे की पुष्टि हो गई। कार व युवक को पुलिस थाने ले आई।एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से जांच की गई है, देवरिया बाईपास मोड़ पर घटना नहीं दिखी है, जगदीश हॉस्पिटल के सामने कार सवार ने ठोकर मारी है। कार चालक को हिरासत में लेकर घटना की जांच की जा रही है।
Comments are closed.