एटा:थाना बागवाला क्षेत्र में अलीगंज रोड स्थित गांव हरनावली के पास बृहस्पतिवार तड़के खड़े ट्रक से रोडवेज बस टकरा गई।दिल्ली से आ रही फर्रुखाबाद डिपो की बस बृहस्पतिवार की सुबह ट्रक से टकराई तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में रूबी देवी निवासी किसरौली फर्रुखाबाद, संतोषी देवी, इसके पति रामू निवासीगण अलियापुर थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद, आरती निवासी उम्मेदपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी, सत्यपाल व शकुंतला देवी निवासी पलिया थाना हरपालपुर जिला हरदोई, चरन सिंह व इसकी पत्नी मनीषा निवासीगण नगला दयाल थाना जैथरा और परिचालक दशरथ सिंह निवासी बरौना हुसैनपुर जिला फर्रुखाबाद घायल हुए हैं।
इनमें से रूबी, संतोषी, रामू और आरती गमी में जा रहे थे। रूबी ने बताया कि चारों लोग रिश्तेदार हैं। दिल्ली में अलग-अलग कंपनियों में काम करते हैं। चचेरे देवर शामली निवासी अलियापुर की बीमारी के चलते बुधवार को मौत हो गई थी। इसकी गमी में चारों लोग जा रहे थे। थाना प्रभारी नरेश सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। संतोषी नाम की महिला गंभीर थी इसको सैफई के लिए रेफर कराया गया।घायल रूबी देवी ने बताया कि रोडवेज के चालक ने रास्ते में होटल पर शराब पी थी। इसकी वजह से बस को झोंका देकर चलाकर ला रहा था। यहां पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे काफी लोग घायल हो गए। परिचालक भी घायल हुआ है।
Comments are closed.