गुरुग्राम: नूह हिंसा के बाद गुरुग्राम में भड़की हिंसा में नाम पूछकर दो भाइयों के साथ बीते बुधवार को मारपीट की गई। मारपीट करने से पहले झुग्गियां खाली करने की भी धमकी दी गई। पीड़ित धमकी देने के बाद भी नहीं गया तो हमलावरों की भीड़ ने उसके साथ रास्ते में बेल्ट से मारपीट की।पीड़ित की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी निसार अली ने पुलिस को बताया कि वह गांव पलड़ा की ढाणी में झुग्गी में अपने भाई के साथ रहता है।बीते बुधवार शाम करीब सात बजे वह अपने भाई रुस्तम अली के साथ झुग्गियों की तरफ आ रहे थे।
इसी दौरान चार पांच युवकों ने नाम पूछकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने 25-30 अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया। वहां पहुंचे युवकों ने भी दोनों भाइयों के साथ बेल्ट से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हरियाणा के अपर मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि हिंसा में अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, फरीदाबाद में तीन, रेवाड़ी में तीन और पलवल में 18 हैं।टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि साइबर थाना पर हमला होना असामाजिक तत्वों की साज़िश होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है।
Comments are closed.