हॉस्पिटल मालिक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाला बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने फिरौती के खेल से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने दिल्ली से नटवरलाल को दबोच लिया है। इस आरोपी ने हॉस्पिटल मालिक को व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी थी। इतना ही नहीं उसने गोल्डी बराड़ के नाम पर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी, न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस कप्तान ने टीम के उत्साहवर्धन के लिए की 10000 रुपए के ईनाम की घोषणा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि गिरफ्त में आए अभियुक्त के मोबाइल में सऊदी अरब और पाकिस्तान के नम्बर मिले हैं, हम हर संभावित एंगल को जांच में शामिल कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक व्हाट्सएप कॉल व इन्टरनेट पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर गोवर्धनपुर खानपुर स्थित चीमा हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर त्रिलोक सिंह चीमा से 27 जून को 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने व फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त उत्तम कुमार पुत्र स्व0 रामविलाश निवासी ग्राम सबलपुर पो0 डिग्गी थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई , बिहार, हाल निवासी बाबू पार्क कोटला न्यू साउथ दिल्ली को हरिद्वार पुलिस ने ओखला दिल्ली से दबोचा। प्रकरण के सम्बन्ध में डॉक्टर की शिकायत पर थाना खानपुर में धारा 386 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

टीम ने अभियुक्त के कब्जे से ऑनलाइन ठगी करने के उपयोग मे लाये जाने वाले 03 मोबाइल फोन व 11 सिम बरामद किये गये। अभियुक्त से आवश्यक जानकारी करने के साथ ही साइबर फ्राड व ऑन लाइन ठगी करने वाले बड़े अपराधियों की तलाश जारी है। फिरौती के लिए इस्तेमाल पाकिस्तान और सऊदी अरब के नम्बरों की भी जानकारी की जा रही है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष खानपुर मनोहर सिंह भण्डारी, उप निरीक्षक रुकम सिंह नेगी (चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर), हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, कांस्टेबल सुखविन्दर सिंह, आराधना शामिल थे। तकनीकी सहयोग उप निरीक्षक सुन्दर लाल, कांस्टेबल वसीम (ससआईयू हरिद्वार), हेड कांस्टेबल संदेश यादव एसटीएफ उत्तराखण्ड, सीआईयू रुड़की टीम ने सहयोग दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More