लखनऊ: सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सस्ते टमाटरों को खरीदने के लिए लोग जुट रहे हैं। शुक्रवार को इन मोबाइल वैन में गजब की भीड़ लगी। इतनी की धक्का-मुक्की तक हुई। छोटी-मोटी लड़ाईयां भी हुईं। जब लोग टमाटर लेकर निकले तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।पालीटेक्निक चौराहे स्थित पेट्रोल पंप के पास मोबाइल वैन से सरकारी टमाटर को खरीदने में गजब की होड़ दिखी। लोगों में सस्ती दर पर उपलब्ध टमाटर खरीदने की होड़ ऐसी दिखी कि वह वैन के पहुंचने से एक घंटे पहले ही स्थान पर पहुंच गए।
वहीं वैन के एक घंटे देर से पहुंचने की वजह से आमजन में नाराजगी भी देखने को मिली। अधिकतर लोग 2 किलो से अधिक टमाटर लेने के लिए शोर मचाते दिखे, तो वहीं चार पुरुषों पर एक महिला को टमाटर वितरित करने पर लोगों में झगड़ा भी हो गया।मंहगाई की मार झेल रहे शहरवासियों के सामने जब मोबाइल वैन सरकारी टमाटर लेकर पहुंची तो लोग उसके पीछे -पीछे भागते नजर आये।घंटों इंतजार और टमाटर लेने के बाद लोगों ने कहा,यहां से टमाटर खरीदना जंग जीतने जैसा है।
Comments are closed.