आगरा: खेरागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बसैया की छत शुक्रवार सुबह भरभराकर ढह गई। खेरागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बसैया की बिल्डिंग का निर्माण साल 2009 में करवाया गया था। विद्यालय के प्रधान अध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इमारत की जर्जर हालत के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी। शुक्रवार सुबह बारिश के कारण पंजीकृत 42 बच्चों की तुलना में मात्र 12 ही बच्चे विद्यालय आए थे। अभी प्रार्थना ही हो रही थी कि कक्षा की छत भरभराकर गिर पड़ी।
जिसके बाद प्रधान अध्यापक पूजा दत्ता ने बच्चों की छुट्टी कर तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी समेत बीएसए को सूचना दी।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय को रैना नगर प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा गांव की ही एक महिला अपने मकान में कक्षाएं संचालन की अनुमति दे रही हैं। वहां की व्यवस्था भी देखी जाएंगी।महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि स्कूल के निर्माण में मानकों को ताक पर रखा गया। सरिया को देखकर पता चलता है कि यह 8 एमएम से ज्यादा मोटी नहीं हैं। लिंटर महज दो इंच मोटाई में डाला गया, जबकि यह कम से कम चार से पांच इंच मोटाई में होना चाहिए था।
Comments are closed.