लखनऊ: अक्तूबर-नवंबर में प्रस्तावित क्रिकेट विश्वकप के पांच मुकाबलों की मेजबानी के लिए चयनित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के लिए शुक्रवार का दिन अहम रहा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और ब्रॉडकास्टिंग टीम स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंची। करीब तीन घंटे तक स्टेडियम का बारीकी से मुआयना करने के बाद 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के चेहरे खिल उठे। इकाना स्टेडियम ने अपनी खूबियों से सभी का दिल जीत लिया।पिच और आउटफील्ड के साथ ही मीडिया सेंटर, खिलाडिय़ों के ड्रेसिंग रूम, डायनिंग हॉल, जिम, कंडिशनिंग सहित सभी सुविधाओं का जायजा लिया।
ब्रॉडकास्टिंग टीम ने मैच के सजीव प्रसारण को देखते हुए स्टेडियम का निरीक्षण किया। टीम के सभी सदस्य इकाना में मौजूद विश्वस्तरीय सुविधाओं से बेहद खुश नजर आए। टीम ने इकाना में मौजूद सुविधाओं को शानदार बताया। इकाना स्टेडियम को विश्वकप के पांच मैचों की मेजबानी पहली बार मिली है। 29 अक्टूबर को भारत और चैंपियन इंग्लैंड का मैच भी शामिल हैं।विश्वकप मैचों की मेजबानी के लिए तैयारियां चल रही हैं। मैच की तैयारियों को परखने के लिए एक कमेटी यहां पहुंची। टीम ने भी इकाना में उपलब्ध विश्वस्तरीय सुविधाओं पर अपनी मुहर लगा दी है। हम लखनऊ में होने वाले विश्वकप मुकाबलों की मेजबानी को लेकर उत्साहित हैं।
Comments are closed.