कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र में रविवार रात लोहे की रॉड से अपनी मां को पीटकर हत्या करने के मामले में हत्यारोपी बेटे ने पुलिस की पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां दी हैं। इससे आजिज होकर तैश में आकर मां की हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने सोमवार को उसे जेल भेज दिया। नौबस्ता राजीवनगर निवासी मुन्नीदेवी (58) अपने पति अमरपाल शर्मा के निधन के बाद से अपने बच्चों के साथ रहती थीं।परिवार में तीन बेटों में विजय, अजय, राजीव और एक शादीशुदा बेटी लता है।
बड़ा बेटा विजय परिवार के साथ अलग रहता है, जबकि राजीव, अजय, बहू रोशनी उनके साथ उनके साथ एक ही घर में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि अक्सर उनके घर में संपत्ति में बंटवारे को लेकर झगड़ा होता था।रविवार रात भी झगड़ा परिजनों में झगड़ा हुआ था। इस बीच बेटे अजय ने मां मुन्नीदेवी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मुन्नीदेवी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी लेकिन, गेट के सामने ही गिरकर उनकी मौत हो गई। मामले में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।फोरेंसिक टीम के बेंजाडीन टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुन्नीदेवी के सिर की आधा दर्जन हड्डियां टूटने व अधिक खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। सिर पर सात वार किए गए थे।
Comments are closed.