योग महोत्सव एवं प्रथम योगा थैरेपिस्ट कन्वेंशन तथा चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश योग महोत्सव एवं प्रथम योगा थैरेपिस्ट कन्वेंशन तथा चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन चौक स्टेडियम लखनऊ में ग्रो ऑर्गेनिक डेवलपमेंट फाऊंडेशन द्वारा किया गया |उत्तर प्रदेश योग महोत्सव में स्काईलार्क पब्लिक स्कूल लखनऊ , सीएमएस जैप्लिन स्कूल लखनऊ , सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल लखनउ , सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल फतेहपुर , ए पी सेन लखनऊ , डीएवी पब्लिक स्कूल सोनभद्र , लखनऊ यूनिवर्सिटी, एसकेडी स्कूल लखनऊ , केंद्रीय विद्यालय झांसी , केंद्रीय विद्यालय लखनऊ कैंट, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के लगभग 386 बच्चों ने प्रतिभाग क्या | जिसमें प्रथम स्थान ग्रेटर नोएडा तथा द्वितीय स्थान सीएमएस जैपलिन तथा तीसरा स्थान सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल फतेहपुर के बच्चों ने प्राप्त किया |

सभी विजेता बच्चों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज मेडल तथा चैंपियनशिप ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया |उत्तर प्रदेश योग महोत्सव में लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने प्रतिभाग किया| कला संकाय के बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया | उत्तर प्रदेश योग महोत्सव में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया , जिसमें सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़ – चढ़ के हिस्सा लिया | जिसमें महेश बजाज, शरद श्रीवास्तव, राम लखन शुक्ला, डॉ अश्वनी अवस्थी , डॉ शिखा गुप्ता, डॉ अमरीन फातिमा , डॉ मधु महेश्वरी ,सुनील सक्सेना ,डॉ अमरनाथ कश्यप ने प्राकृतिक चिकित्सा मे भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई |उत्तर प्रदेश योग महोत्सव में 30 से अधिक जिलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया |

मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी की धर्मपत्नी नम्रता पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ डीआईजी अखिलेश निगम IPS, सभासद अनुराग मिश्रा जी, डॉ. उमंग खन्ना प्रख्यात होम्योपैथी अंतरराष्ट्रीय, मा. विधायक नीरज वोरा जी के प्रतिनिधि , विधायक अभिजीत सिंह सांगा जी के प्रतिनिधि अक्षत एवं बबीता अग्रवाल , लखनऊ मेयर के प्रतिनिधि शिव शंकर शुक्ला भारत राज्य स्तरीय प्रशिक्षक उद्योग स्वास्थ्य शिक्षा और कृषि प्रतिष्ठान लखनऊ, मिस चांदनी सिंह राष्ट्रीय हेड उत्तर प्रदेश /उत्तराखंड जन टी. वी (राष्ट्रीय उपग्रह चैनल), रूट्रीज एसेंशियल एग्रोटेक एंड ऑर्गेनिक डायरेक्टर आशीष और आकाश अग्रवाल, मैग्नीस्योर कंपनी के डायरेक्टर पी सागर और सौभाग्य वर्धन विक्रमादित्य,A2 सॉल्यूशन के डायरेक्टर अरविंद सोनकर, कैंगन वाटर के प्रमोटर प्रवीण शर्मा और सारिफ अहमद, प्रसिद्ध इवेंट कोऑर्डिनेटर ललित तारा चंदानी, प्रभात मिश्रा ,अरविंद सिंह चौहान चंद्रशेखर त्रिपाठी , अरविंद श्रीवास्तव अर्चना श्रीवास्तव , प्रसिद्ध होम्योपैथी डॉक्टर चिराग एवं निशा नेशनल ट्रेडर्स के डायरेक्टर मनु जी बीजेपी की यूथ कर्मठ एवं संघर्षशील युवा नेता प्रियंका सिंह ने अपने टीम के साथ प्रतिभाग किया एवं नीलेश गौड़, मोहम्मद आबिद असद विगिर कंपनी के डायरेक्टर विपिन कुमार राय गांव फाउंडेशन के संस्थापक सुख दयाल एवं फाउंडेशन की अध्यक्ष दीपा श्रीवास्तव ,रामादेवी श्रीवास्तव ,पवन निगम ,भारत विकास परिषद के शैलेश अस्थाना , दिलीप तेजवानी, शिक्षा शास्त्री अरविंद शास्त्री कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर डॉ एस एल यादव उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के महासचिव आचार्य विपिन कुमार पथिक, टेक्निकल डायरेक्टर राखी सरकार , संरक्षक राजेश पाल आर्य, टेक्निकल एंड मीडिया इंचार्ज डॉ दुर्गेश कुमार, लखनऊ मंडल प्रभारी डॉक्टर रुबी श्रीवास्तव ऑफिशियल टीम रितु शर्मा दिव्यांग्नी पांडे, मनीष यादव, दीक्षा गुप्ता ,दीपिका सचान ,शुभम यादव, रितिक दीक्षित, पुष्पा ,मानसी सचान, सौम्या दीक्षित ,वर्तिका उत्तम, जया त्रिपाठी, शिवम सविता, राहुल, विकास राजपूत ,विक्रांत सिंह, सस्मिता राय आदि लोग उपस्थित रहें |

उत्तर प्रदेश योग महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान स्काईलार्क पब्लिक स्कूल लखनऊ के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा साल , पौधे और बुके देकर किया गया |कार्यक्रम का आयोजन ग्रो ऑर्गेनिक डेवलपमेंट फाउंडेशन (GOD) के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डॉ अवधेश श्रीवास्तव ( 20 हजार किलोमीटर से अधिक भारत भ्रमण किया जैविक खेती के प्रचार – प्रसार के लिए शख्सियत अवार्ड विश्व आयुर्वेद परिषद से उद्योग रत्न से सम्मानित देश के प्रमुख 10 वैज्ञानिकों में शामिल ,त्रिपल ई शिक्षा ,पर्यावरण ,रोजगार) डिजिटल भारत मिशन के संस्थापक, मंडल प्रभारी डॉक्टर रूबी श्रीवास्तव एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ग्रो ऑर्गेनिक डेवलपमेंट फाउंडेशन चैंपियनशिप डायरेक्टर विनय कुमार श्रीवास्तव, टेक्निकल डायरेक्टर डॉ दुर्गेश कुमार, लर्नो कोचिंग के डायरेक्टर एंड संस्थापक अमित कुमार गौतम (ऑनलाइन और ऑफलाइन) आदि लोग उपस्थित रहे | चौक स्टेडियम लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम मे लगभग 1000 से अधिक लोग उपस्थित रहें |कार्यक्रम की शोभा सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा के बच्चें एवं मुख्य आकर्षण पंकज कुमार ने आदि योगी भगवान शिव के रूप में प्रोग्राम प्रस्तुत किया |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More