धनबाद: सदर थाना में मंगलवार को करीब डेढ़ साल के मासूम बच्चे की चीत्कार ने हर किसी के कलेजे को भीतर तक झकझोर कर रख दिया। मम्मी मम्मी चिल्लाता मासूम के चीख ने हर किसी के आंखों को नम कर दिया। जिस मां ने रात के अंधेरे में अपने कलेजे पर पत्थर रखकर अपने ही कलेजे के टुकड़े को थाने के बाहर छोड़ दिया। वह बच्चा 24 घंटे से उसी मां को पुकार रहा था।दरअसल सोमवार 7 अगस्त की रात बच्चे की मां ने बच्चे को महिला थाने के बाह छोड़ कर फ़रार हो गई।
तब से बच्चा मां को देखने के लिए तड़प-तड़प कर रो रहा था।महिला थाने से बच्चे को सदर थाना में लाया गया। जहां सारा दिन बच्चा मां की गोद में समाने के लिए बिलखता रहा।बच्चे की तड़प और चीत्कार से खाकी वर्दी से लेकर हर आमो ख़ास तक अपने आंसू रोक नहीं पाया।सदर थाना पुलिस का कहना है कि अगर बच्चे की मां नहीं आती है तो बच्चे तो चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
Comments are closed.