धनबाद: वैसे तो इन दिनों कभी हत्या तो कभी आत्महत्या के कारण कहीं ना कहीं शव पाए जाने की जानकारी सामने आ जाती है।लेकिन सिर कटा शव मिलने से हैरत होना स्वाभाविक ही है।ऐसा ही एक मामला धनबाद में सामने आया आया है।लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा रेलवे साइडिंग के समीप बुधवार की अहले सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला।उसका सिर धड़ से अलग था।उसकी पहचान सेंद्रा बस्ती निवासी 27 वर्षीय दिलीप राम पटेल के रूप में हुई है।पुलिस के मुताबिक ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है।
जीआरपी कुसुंडा के एएसआई अरुण ने बताया कि रेलवे पोल संख्या डीके 8-11/13 के बीच सिर कटा शव मिला है।वह किस ट्रेन से कटा है अभी इसकी जानकारी नही हो सकी है।मृतक की पहचान उसके परिजनों के द्वारा की गई है।सिर कटने के अलावा कोई अन्य चोट के निशान शरीर में नजर नहीं आए है।हालाकि की कही भी चोट या खारोज का निशान नही होने के कारण मामला संदिग्ध है।वैसे जीआरपी एएसआई अरुण कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।वही घटनास्थल के समीप अवैध कोयला काफी मात्रा में देखने को मिला है।
जहां गाड़ी के पहियों के निशान भी दिख रहे है।वहीं स्थानीय लोगो की माने तो सुबह होते ही बांसजोड़ा रेलवे साइडिंग से कोयला तस्करों के टीम के द्वारा साइडिंग से कोयला इकट्ठा कर ट्रैक के समीप झाड़ियों में रखा जाता है,शाम ढलते ही चार पहिया वाहन से अवैध कोयले की तस्करी शुरू हो जाती है,जो लोयाबाद थाना क्षेत्र से होकर जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ होते हुए तैतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत 40 नंबर मोदीडीह के अवैध डीपू में खपाया जाता है।इस बात से इंकार नही किया जा सकता है कि इस मौत का कारण अवैध कोयला चोरी से भी जुड़ा हो सकता है।
Comments are closed.