वाराणसी:गांव में जमीन विवाद का निपटारा करने पहंची एक महिला तहसीलदार प्राची केसरवानी ने एक युवती को थप्पड़ मार दिया। युवती ने अदालत में मामला विचाराधीन होने की वजह से हाईकोर्ट का आदेश दिखाने की बात कही थी।कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में आबादी की जमीन है। इस पर कई लोग मकान बनाकर रहते हैं। पास ही संजय सिंह की जमीन भी है।
मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। हाईकोर्ट के आदेश पर ही सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी कपसेठी, मिर्जामुराद और राजातालाब थाने की पुलिस के साथ मंगलवार को जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई और हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाने की मांग रखी।
आक्रोशित लोगों ने महिला अधिकारी को घेर कर नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद महिला अधिकारी को उल्टे पांव वापस भागना पड़ा। थप्पड़ मारने से नाराज लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दिया। अब इस मामले को लेकर युवती के परिजन महिला तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने में तहरीर दी है । हालांकि अब तक महिला तहसीलदार के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
Comments are closed.