कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर एक घंटे तक जाम में जूझे वाहन सवार

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

कंचौसी औरैया: दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिग पर बुधवार दोपहर वाहन सवार करीब एक घंटा जाम से जूझे। मालगाड़ियों को पास कराने के चक्कर में समय रहते गेटबूम नहीं उठ सका था। जिस वजह से यह दिक्कत हुई। जाम लगने की सूचना गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद कस्बा चौकी पुलिस को जानकारी देते हुए किसी तरह यातायात को सामान्य कराया जा सका। क्रासिंग पर जाम लगने की समस्या पहली बार नहीं हुआ है। विगत 6 माह का विवरण देखा जाए तो शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब क्रासिंग पर तकनीकी वजह से जाम न लगता हो।

वह अलग बात है कि जिम्मेदार लोग यह जानकर भी उदासीन बने हुए हैं।कंचौसी स्टेशन की पूर्वी क्रासिग पर अक्सर वाहनों का जाम लगता है। इसके पीछे का कारण खस्ताहाल मार्ग व ट्रेनों का दवाब है। बुधवार दोपहर 3 बजे कानपुर व दिल्ली छोर की चार मालगाड़ियों के निकलाने में जाम की स्थिति बनी। इसके बाद सीमांचल एक्सप्रेस, नेता जी एक्सप्रेस, दिल्ली कानपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को निकालने के बाद क्रासिंग को खोला गया।दोपहर करीब 3 बजे से लगने वाला जाम शाम 4 बजे तक बमुश्किल बहाल हो सका था। एसडीएम डेरापुर भी आधे घंटे तक जाम में फसे रहे।

वाहन सवारों का कहना था कि कंचौसी से लहरापुर की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक रहती है। क्रासिग से होकर कानपुर देहात, तिर्वा कन्नौज के अलावा औरैया की ओर वाहन आते-जाते हैं। दिबियापुर और कानपुर देहात के झीझक में हाई गेज लगने के कारण कंचौसी में वाहनों का आना जाना ज्यादा हो गया है।बावजूद राह आसान किए जाने के लिए ओवरब्रिज या अंडरपाथ का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा। किसानो और सेतु निगम के बीच मुवाजे को लेकर ओवरब्रिज का कार्य लटका हुआ है। इस संबध में स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया लगातार ट्रेनों के आवागमन होने की वजह से क्रासिंग पर जाम की स्थिति बनी रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More