अमरोहा: गाने सुनने के लिए लाउडस्पीकर चलाते समय लोहे की अलमारी पर उतरे करंट की चपेट में आकर डिडौली गांव में रहने वाले मजदूर के 12 वर्षीय बेटे समीर की मौत हो गई।मृतक समीर डिडौली गांव में रहने वाले मजदूर नईम अहमद का छोटा बेटा है। बड़ा बेटा नदीम भी कक्षा आठ में पढ़ता है। परिजनों के मुताबिक बुधवार की शाम बिजली आने पर समीर गाने सुनने के लिए लाउडस्पीकर चलने लगा।लाउडस्पीकर लोहे की अलमारी पर रखा हुआ था। अचानक लोहे की अलमारी पर करंट दौड़ गया।
जिसकी चपेट में आने से समीर को जोर का झटका लगा और दूर जा गिरा। इस दौरान कमरे के बाहर बैठी उसकी मां शबनम दौड़कर मौके पर पहुंची तो समीर जमीन पर अचेत पड़ा हुआ था।इसे देखकर मां ने शोर मचा दिया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तुरंत ही परिजन समीर को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बृहस्पतिवार की सुबह परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया है। डिडौली इंस्पेक्टर अरविंद कुमार त्यागी ने घटना की जानकारी होने से इन्कार किया है।
Comments are closed.