मथुरा: गुरुवार की सुबह एक भयावह दृश्य देखने को मिला।हादसा कहें या घटना यह शहर कोतवाली क्षेत्र के डेमपियर नगर में सुबह करीब 7.20 बजे की है। यहां स्थित राजकीय संग्रहालय के निकट नगर निगम ने लोहे के पोल पर एक दिशा सूचक बोर्ड लगाया था। इसका पोल नीचे से बिल्कुल जर्जर हो गया था। लेकिन किसी की भी इस पर नजर नहीं पड़ी। या यूं कहें कि जिम्मेदारों के लापरवाही भरे रवैये ने नजर पड़ने नहीं दी।सुबह-सुबह एक स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी। इसी समय इस पोल पर एक बंदर चढ़ गया।
पोल के ऊपर बैठकर बंदर ने जरा सी हरकत की थी कि यह जर्जर पोल धराशायी हो गया। पोल वहां से निकल रही स्कूल बस के ऊपर गिर गया। लोगों ने देखा तो चीख निकल गई।आसपास के लोग भागते हुए पहुंचे, कि शायद बच्चों को चोट तो नहीं आई। वहां पहुंचकर उन्होंने राहत की सांस ली। पता चला कि बस में बच्चे नहीं थे। बस अभी उन्हें लेने जा रही थी। लेकिन बड़ा सवाल है कि यदि यह हादसा बच्चों को लेकर आ रही बस पर होता तो कितने ही बच्चे चोटिल हो सकते थे।
Comments are closed.