धनबाद: इन दिनों ऑनलाइन लेन देन प्रक्रिया से लोगों को पहले की अपेक्षा काफी सहूलियतें मिली हैं।वहीं इंटरनेट की दुनिया में भी असामाजिक तत्वों का बोलबाला हो गया है।जो अशिक्षित जनता ही नहीं बल्कि पढ़े लिखे लोगों को भी अपनी हरकतों से रोजाना चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।नित्य नए नए तरह के मामले सामने आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला झारखंड के धनबाद में सामने आया है।जहां टीवी के डीटीएच रिचार्ज के नाम पर साइबर ठग ने साढ़े 27 हजार रुपए ठग लिए।
जेसी मल्लिक के नेपाल काली मंदिर के पास रहनेवाले पीड़ित अनिल पाठक ने धनबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।अनिल ने आवेदन में बताया कि उन्होंने छह माह के लिए अपने टीवी के डीटीएच का रिचार्ज 15 फरवरी 2023 को कराया था। मैसेज में 31 जुलाई तक वैलिडिटी बतायी गई थी, लेकिन 22 जुलाई को ही उनका रिचार्ज पैक खत्म हो गया। उन्होंने 23 जुलाई को एयरटेल कस्टमर केयर में फोन कर शिकायत दी। उन्होंने 24 जुलाई को फिर एक साल के लिए डीटीएच रिचार्ज किया।
24 जुलाई की शाम फोन आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय मोहन कुमार के रूप में दिया और बताया कि वह अहमदाबाद से बोल रहा है। उसने बताया कि एक बार 50 रुपए का रिचार्ज करने पर एक महीने की वैलिडिटी बढ़ जाएगी। उन्होंने अपने डेबिट कार्ड से रिचार्ज कर लिया। कॉल करने वाले ने इसके बाद अनिल कुमार को एक रिमोट ऐप डाउनलोड कराया। ऐप लोड करने के बाद उनके खाते से साढ़े 27 हजार रुपए की निकासी कर ली गई।पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
Comments are closed.