गोरखपुर:जिले में गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर सात में बुधवार को नई कार के ट्रायल के दौरान कार चालक ने पैदल घर जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, गीडा थाना क्षेत्र के नेवास गांव का रहने वाला धीरज मौर्य (23) पुत्र ध्रुपचंद मौर्य मजदूरी कर जीवन यापन करता था। बुधवार की शाम 5:30 बजे मजदूरी कर पैदल घर जा रहा था। गीडा सेक्टर सात स्थित एक काॅलेज के सामने तेज रफ्तार नई कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि धीरज हवा में ऊपर की ओर उछला गया और फिर सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया।आसपास के लोगों ने गाड़ी को घेर लिया, लेकिन चालक मौके से भाग निकला। लोगों का कहना है कि गाड़ी गीडा स्थित एक शोरूम की है। एक एडवाइजर ट्रायल पर लेकर निकला था। पिपरौली चौकी प्रभारी आलोक राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।नेवास निवासी धीरज मौर्या की शादी जून माह में हुई थी। तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। करीब डेढ़ माह पहले बरवार चौराहे पर दुर्घटना में धीरज के पिता ध्रुप चंद का एक पैर टूट गया था।
Comments are closed.