भदोही:भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद को फोन पर अपहरण की धमकी देने और दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सांसद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार रात को आवास पर थे। तभी उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर अंजान नंबर से कॉल आई। पहली कॉल करीब एक मिनट 16 सेकेंड की थी, जिसमें फोन करने वाले ने उन्हें अपहरण की धमकी दी।
साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बात करने लगा और दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद सांसद ने फोन काट दिया।धमकी देने वाले ने दोबारा फोन किया, लेकिन सांसद ने फोन नहीं उठाया। कुछ समय बाद फिर से सांसद के मोबाइल पर फोन आया और करीब तीन मिनट तक बात हुई। इसमें फोन करने वाले ने सांसद को बेटे सहित अपहरण और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही इससे बचने के लिए तुरंत दस लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।
फोन पर धमकी और रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस विषय में भदोही सांसद डॉ. रमेशचंद बिंद ने फोन पर बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि धमकी देने वाले कि पुलिस ने गिरफ्तारी की है। आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल भेज दिया है।पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगाया। साथ ही जिस कागजात के आधार पर नंबर जारी हुआ है, उसके जरिए जांच कर रही थी। आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Comments are closed.