वाराणसी: लहुराबीर स्थित आजाद पार्क के पास व्यापारियों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने संसद में अभद्र व्यवहार किया। यह कृत्य अशोभनीय है। राहुल गांधी को अपने इस गलती के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
इस दौरान महिला व्यापारियों ने हाथों में राहुल गांधी का पोस्टर लेकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, रमेश निरंकारी, शिवप्रकाश, सोनी खान, प्रिया राज, गुड़िया आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.