शाहजहांपुर:थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह रोडवेज बस ने मोपेड सवार बुजुर्ग को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गांव सुजातपुर निवासी रामशंकर (60) सुबह करीब साढ़े नौ बजे मोपेड से किसी काम से गांव से शाहजहांपुर आ रहे थे। लालबाग स्थित पेट्रोल पंप पर मोपेड में पेट्रोल भरवा कर शाहजहांपुर की ओर चलने के लिए डिवाइडर के पास से मुड़े तभी हरदोई की ओर से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
मोपेड बस में फंसकर लगभग 100 मीटर तक घिसटती चली गई। रामशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद बस में सवार यात्री उतर कर दूसरे साधन से गंतव्य को चले गए। वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। उपनिरीक्षक महेश सिंह ने बताया कि रामशंकर के पास से टूटा हुआ कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। इसके जरिए बुजुर्ग की पहचान हो सकी। सूचना मिलने पर परिजन राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
Comments are closed.