कंचौसी औरैया: बृहस्पतिवार को ब्लाक भाग्यनगर के बिहारीपुर स्थिति कंपोजिट विद्यालय में आजादी के अमृत काल महोत्सव पर स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में माटी लेकर राष्ट्र के प्रति पंचप्रण की शपथ ली। स्कूल की तरफ कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सौरभ त्रिपाठी ने मौजूद लोगों को आजादी के पचहत्तर साल पूरे होने पर देश की एकता और अखंडता के प्रति शपथ दिलायी। इस मौके पर सभी ने हाथ में मिट्टी लेकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यो और दायित्वो को निभाने का वचन लेते हुये शपथ ली।
इसके बाद सभी स्टाफ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सामूहिक राष्ट्र गान गाया। इससे पूर्व आजादी के अमृत काल महोत्सव पर शिला लेख का अध्यक्ष एवं अतिथियों ने अनावरण भी किया।यह एक और महान अभियान शुरू किया गया है, इसमें हम उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानी और वीरों को नमन करते हुए उनका सम्मान करेंगे जिन्होंने देश की रक्षा करने में अपना जीवन बलिदान कर दिया।
उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से तय पंच प्रण की अवधारणा का जिक्र करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना भरना उद्देश्य है। वही विशिष्ट अतिथि अतिथियों का विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय की तरफ से समस्त स्टाफ सौरभ त्रिपाठी अरविंद कुमार,दीपका त्रिपाठी गरिमा सिंह शिवप्रकाश,प्रमोद चैबे प्रधान पंचायत सचिव सुधीर पटेल,कुलदीप तिवारी आदि लोग मौजुद रहे।
Comments are closed.