औरैया: आथिर्क संकट से परेशान किसानो ने अधिकारियो को क ई बार पत्र देकर की भुगतान की मांग।एन टी पी सी परियोजना से प्रभावित गांव बैसुंधरा के किसान दर्शन सिंह यादव ने पिछले वर्ष परियोजना के अपर महाप्रबंधक के साथ जिलाधिकारी एवम क ई तहसील व समाधान दिवस मे उनकी भूमि का बडा हिस्सा पैतिस साल पहले अधिग्रहण किया गया था जिसका उचित प्रतिकर न मिलने से उनके साथ जमीन से प्रभावित अन्य किसान अजब सिंह मिजाजी लाल मिथलेश कुमारी ग्यापृसाद आदि ने जिला न्यायालय इटावा मे बाद दायर कर उचित भुगतान की मांग की थी जिसका निर्माण दस साल बाद किसान के पक्ष मे हुआ था जिसको न मानते हुए एन टी पी सी उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे अपील दाखिल कर खारिज की मांग की लेकिन अदालत का कोई निर्णय न होने पर परियोजना ने सात साल पहले सन 2016 मे रिट वापस ले ली।लेकिन किसानो का भुगतान आज तक नही किया जिससे परियोजना से प्रभावित आसपास गांव बैसुनधरा जमुहा घेरा आदि के सैकडो किसान जमीन चली जाने से आथिर्क तंगी मे है जो परियोजना के साथ साथ जिला तहसील के बरिषट अधिकारियो के चक्कर लगाते परेशान है लेकिन उनकी जमीन का भुगतान इतने लम्बे समय बाद आज तक नही हुआ है।इस सम्बन्ध मे परियोजना के अधिकारी राय थामस ए जी एम मानव संसाधन एन टी पी सी औरैया का कहना है कि किसानो की भूमि का मामला इटावा न्यायालय मे बिचाराधीन है निर्माण आने पर भुगतान किया जायेगा ।
Comments are closed.