हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देश 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि मिशन अभियान के तहत पिरान कलियर पुलिस द्वारा पकड़ा गया एक अभियुक्त। पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।जिसके पास 5.27 ग्राम स्मेक बरामद की है।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बुधवार को एसआई अश्वनी बलूनी टीम के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने का प्रयास करना लगा।भाग रहे युवक पकड़ लिया और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तसव्वर निवासी वार्ड नंबर 4 नगर पंचायत कलियर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 5.27 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया हैं। टीम में एसआई अश्विनी बलूनी,जितेंद्र सिंह,अलियास आदि शामिल रहे।
Comments are closed.