अलीगढ:गांव खेड़िया बहादुरगढ़ी निवासी कमलेश देवी के खेत में शिव मंदिर स्थित है। बृहस्पतिवार की सुबह लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मंदिर से शिव परिवार की मूर्तियां गायब थीं। यह खबर आग की तरह गांव में फैली। ग्रामीणों के साथ ही बजरंग दल के विभाग संयोजक केदार सिंह, अंकुर, बनवारी लाल, योगेंद्र प्रधान, बंटी राजपूत, पूरन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
इस पर एसडीएम अनिल कटियार व सीओ मोहसिन खां तत्काल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शक के आधार पर गांव के ही ज्ञान प्रकाश पुत्र रमेश चंद को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। उसने मूर्तियां गायब करने की घटना स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर तालाब में फेंकी गई मूर्तियां बरामद हो गईं।
यह सभी मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इस पर सभी खंडित मूर्तियों को विसर्जित कराने के साथ मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित कराई गईं।।जिस खेत में मंदिर बना है उसकी मालकिन कमलेश देवी से बुधवार को आरोपी ज्ञान प्रकाश की कुछ कहासुनी हो गई थी। इसी के चलते ज्ञान प्रकाश ने यह शरारत कर डाली। वह नशे का आदी है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
Comments are closed.