गाजीपुर:जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को फाइलेरिया सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान का शुभारंभ किया गया। जिलास्तर पर डीएम आर्यका अखौरी एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने इसका शुभारंभ महुआबाग स्थित आदर्श इंटर कॉलेज से किया। जिलाधिकारी ने फाइलेरिया से बचाव की दवा एल्बेण्डाजोल और डीईसी का सेवन किया।
इसके बाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव, प्रधाना ध्यापक चंद्रदेव राम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जेएन सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियों, शिक्षकों और बच्चों ने दवा का सेवन किया।
कासिमाबाद : ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी भीम प्रसाद, सीएचसी कासिमाबाद के अधीक्षक डॉ नवीन कुमार सिंह ने सुरवत उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को दवा खिलाकर एमडीए अभियान का शुभारंभ किया। स्कूल पर उपस्थित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
Comments are closed.