उन्नाव: बिना सीट बेल्ट लगाए करीब 100 की रफ्तार में दौड़ रही कार सड़क पर लड़ रहे कुत्तों को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए खंती में जा गिरी। हादसा मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर मौरावां क्षेत्र के कुदरा गांव के सामने हुआ। शुक्रवार सुबह लखनऊ की ओर से आ रही कार कुत्ते को बचाने अनियंत्रित हो सड़क किनारे खंती में पलट गई। रफ्तार अधिक होने से कर क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में विपिन पुत्र रामबिलास यादव निवासी शांति नगर जिला लखनऊ, विवेक अवस्थी पुत्र शिवलाल निवासी रत्नाकर खंड मुहल्ला दिलकुशा जिला लखनऊ की घटनास्थल पर मौत हो गई।घायलों की पुकार सुन लोग भागकर कार के पास पहुंचे और उसे सीधी कराया। इसी बीच पहुंची पुलिस ने कार में साथ रहे राजवीर, विवेक, पंकज को मौरावां सीएचसी पहुंचाया और स्वजन को जानकारी दी। स्वजन पहुंचे और घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर करा लेकर चले गए।
Comments are closed.