आगरा: बीच सड़क पर कार खड़ी करके धमाकेदार साउंड के साथ एक परिवार ने बेटी का बर्थडे मनाया। इस दौरान न तो इस परिवार को यातायात नियमों की याद आई और नाहीं चालान का डर। कार पर रखकर केक काटा गया। इतना ही नहीं जब इन्हें टोका गया तो जवाब मिला ‘चालान भी झेल लेंगे’। इस बर्थडे पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।वायरल हुआ ये वीडियो भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नीचे का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में एक परिवार ने बीच सड़क में गाड़ी रोकी और आधा दर्जन से ज्यादा लोग गाड़ी से बाहर आकर पार्टी करने लगे। इसमें महिला और बच्चे भी शामिल थे। गाड़ी के बोनट पर बच्चे को बैठाकर बोनट पर रखकर केक काटा गया। इतना ही नहीं फुल आवाज के साथ कार में गाने बजाए गए। सड़क पर बच्चों का फोटोशूट भी किया गया। वीडियो में सुना जा रहा है कि गाड़ी की नंबर प्लेट भी रिकॉर्ड हो रही है। पूरी नंबर प्लेट आने दो क्योंकि चालान होगा। वहीं गाड़ी मालिक ने वीडियो बनाने वाले से कहा कि चालान भी झेल लेंगे।
Comments are closed.