गोरखपुर: जिले में कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर करमहवा गांव के विशुनपुर टोला निवासी मुकेश (35) ने ब्लेड से गला काटकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी के विवाद के बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक, मुकेश मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था।
शराब पीकर घर पर विवाद करने की वजह से पत्नी, बच्चों को लेकर मायके जाने लगी। इससे नाराज होकर ब्लेड से अपना गला स्वयं काट लिया।आनन-फानन उसे परिजन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कैंपियरगंज थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि पत्नी से विवाद करने के बाद उसके मायके जाने पर आत्महत्या कर लिया है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Comments are closed.