बहराइच: नवजीवन हॉस्पिटल नानपारा के डायरेक्टर डॉक्टर आर आर निषाद ने मुख्य अतिथि के रूप में ए के प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर हाड़ा बसारी में फीता काटकर उद्घाटन किया। संबोधन में डॉ आर आर निषाद ने कहा वर्तमान समय में विश्व जहां पहले कोरोना से परेशान था वही आपको बता दें नए-नए बीमारी उत्पन्न हो रही है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में फैले आई फलो बीमारी के बारे में ग्रामीणों को सतर्कता बरतने को कहा।
डॉक्टर निषाद ने उपस्थित लोगों को दिन में तीन से चार बार साबुन से हाथ धोने को बताया साफ पानी से आंखों को धोने के लिए बताया, बार-बार आंखों को छूने से बचें आंख पर काला चश्मा लगाकर बाहर निकले। इस तरह अनेक बीमारियों से बचने के तरीके उपस्थित लोगों को बताया गया ।डॉक्टर निषाद ने कहा कि छोटे-छोटे सेंटरों से स्वास्थ्य सेवाएं बहाल होगी और क्षेत्र वासियों को काफी फायदा होगा। इस मौके पर जलांचल टीम के सचिव बृजेश साहनी पूर्व जिला पंचायत अरविंद चौधरी तथा प्रोपराइटर कुलदीप वर्मा सहित क्षेत्र के अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.