हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के गांव इक्कड खुर्द में खेती की दूसरी संपत्ति दिखाकर पीड़ित गुलफाम पुत्र महफूज अरशद पुत्र अलीशेर ताहिर पुत्र तहसील जिला मुजफ्फरनगर से 19 लाख ₹40000 की ठगी करने वाले हारून उर्फ बाबू पुत्र इरशाद अली निवासी बहादरपुर जट सलीम पुत्र अब्दुल रशीद निवासी एक्कड़ खुर्द के खिलाफ पथरी थाना में प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें पीड़ित गुलफाम के द्वारा आरोप लगाया है कि हारून उर्फ बाबू के द्वारा पीड़ित को खेती की संपत्ति दिखाई गई जिसमें पीड़ित के द्वारा बयाने के तौर पर 19 लाख ₹40 हजार रुपए दिए गए बाकी रकम 10 दिन के समय के अंतराल देना कहा गया लेकिन पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा जिस जमीन का सौदा किया गया था
वह संपत्ति ना दिखा कर दूसरी संपत्ति का खसरा खतौनी को दिखाई गई तो उक्त संपत्ति को पीड़ित के द्वारा खरीदने से मना कर दिया गया लेकिन जैसे गुलफाम के द्वारा दी गई रकम को वापस मांगने की बात कही गई तो हारुन उर्फ बाबू पुत्र इरशाद अली निवासी बहादरपुर जट व सलीम पुत्र अब्दुल रशीद निवासी एक्कड़ खुर्द के द्वारा पीड़ित गुलफाम को धमकाया गाली गलौज की गई वहीं पैसे देने से साफ इनकार कर दिया गया
इसी प्रकरण को लेकर पीड़ित के द्वारा पथरी थाना में एक प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें आरोपियों को दी गई रकम वापस दिलाने के लिए गुहार लगाई गई हैं वहीं पथरी थाना प्रभारी रमेश तंनवार का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान मौजूद रहे, मोहम्मद गुलफाम मोहम्मद अरशद मोहम्मद फरमान मोहम्मद इमरान रिजवान फरियाद फिरोज एजाद जावेद मोहसिन शामिल रहे !
Comments are closed.