डिवाइडर से उछलकर बाइक सवार गिरे एक युवक की दर्दनाक मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना स्पीड ब्रेकर बना मौत का कुंआ हादसे में दूसरा युवक गंभीर घायल
RJ NEWS
कौशांबी सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती देर रात बाइक सवार युवक स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित हो गए जिसमे बाइक चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हो गया मौके पर पहुंची चौकी पुलिस कागजी कार्रवाई में जुट गई ।
घटनाक्रम के मुताबिक अनूप त्रिपाठी उम्र तकरीबन 40 वर्ष पुत्र स्व. अयोध्या प्रसाद निवासी नानकारी आईटी कानपुर और उसका साथी विवेक दीक्षित 42 वर्ष सुखदेव निवासी आवास विकास कालोनी हस्पुरम नौबस्ता कानपुर में रहते हैं।
उपरोक्त दोनों व्यक्ति बनारस शहर में प्राइवेट कार्य करते हैं बीती देर शाम 11बजे बाइक से अपने घर कानपुर जा रहे थे नगर पंचायत अझुवा प्रयाग राज कानपुर लेन में बने भोला चौराहा के निकट स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित होकर दोनो बाइक सवार सड़क पर गिर गए जिसमे अनूप बीच सड़क बने डिवाइडर से टकरा गया जिससे उसका सिर फट गया दुर्घटना से मौके पर लोगों का मजमा लग गया
लोगों की सूचना पर चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार मौर्य ने एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने युवक को देखते हुए मृत्यु की घोषणा कर दी वहीं विवेक दीक्षित गंभीर घायल हो गया था जिसका सिराथू अस्पताल में इलाज चल रहा है मृत युवक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है आज भोर में ही परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पहुंच गए ,चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।नगर के लोगों ने स्पीड ब्रेकर में संकेतांक लगाने की मांग की है जिससे हो रही दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
Comments are closed.