हिंदू संगठनों ने रामगढ़ में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

राष्ट्रीय जजमेंट

 

रामगढ़।

चाकू हमले में मारे गए पवन यादव के परिजनों के साथ हिंदू संगठनों एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मिल कर शनिवार को रामगढ़ के हृदयस्थली सुभाष चौक पर हेमंत सोरेन हाय हाय और तुष्टिकरण नहीं चलेगी के नारों के साथ मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

इस मौके पर उपस्थित छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष  सरदार अनमोल सिंह ने कहा की एक रैयती के जमीन को कब्जा कर रहने वाले इस अपराधी परिवार को वहां से हटाया जाए और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने के साथ बचे हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करे सरकार। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे  विश्व हिंदू परिषद के दीपक मिश्रा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के अन्य अपराधों के लिए जिसमे आरोपी हिंदू होता था तो हेमंत सोरेन गला फाड़ कर केस को फास्ट्रेक कोर्ट में केस चलाने का दबाव सरकार पर बनाने के साथ लाखों का मुआवजा बाटते थे पर आज एक हिंदू की हत्या पर चुप्पी साधे हुए है।

आजसू के जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी ने सरकार से पीड़ित परिजनों के साथ न्याय करने का आव्हान करते हुए कहा की जब आस पास के सभी निवासी इस परिवार से पीड़ित है,पूरे परिजनों पर अपराधिक क्रियाकलापों में संलग्न रहने का आरोप है जिसकी सूचना पुलिस को भी है तो आखिर किस राजनीतिक दबाव में प्रशासन ने अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही की थी।

शनिवार के इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से वार्ड नंबर 6 के पूर्व मुखिया पति रमेश वर्मा,भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,प्रवीण सोनू, नीरज मंडल शंकर यादव रॉकी यादव अंकित केसरी अभिषेक साहू विक्की बाबा मुन्ना बजरंगी सत्या बाबू पंकज यादव राजा कुमार अमित सोनकर रितेश मेहता रितिक कुमार प्रिंस यादव शिवकुमार कुंदन सिंह सत्यजीत चौधरी अजय महतो अनमोल सिंह रमेश महतो अंबुज पांडे करण सिंह ठाकुर के पी सिंह लूपी उपाध्याय ओमप्रकाश महतो बृजेश सिन्हा इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More