उत्तराखंड एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस ने 55 लाख की स्मैक के साथ यूपी के बड़े ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
किच्छा। उत्तराखंड एसटीएफ और उधमसिंह नगर जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने इस वर्ष की अब तक की प्रदेश में सबसे अधिक स्मैक की की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 537 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। जबकि दूसरा तस्कर फरार बताया जा रहा है।
गिरफ्तार स्मैक तस्कर के कब्जे से 537 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम मुस्ताक पुत्र मिट्ठू हाल निवासी चंपावत और मूल निवासी पूरनपुर उत्तर प्रदेश बताया है।
गिरफ्तार मुस्ताक अली के द्वारा यह भी बताया गया कि उसका एक साथी अकबर निवासी फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
दोनों स्मैक तस्करों के द्वारा उत्तर प्रदेश से स्मैक की खेप को लाकर उत्तराखंड के चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर जनपद में सप्लाई की जाती थी। उन्होंने बताया की एसटीएफ और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे तस्कर की तलाश जारी है।
गांव के विकास में अतिक्रमण रोड़ा
Comments are closed.