एक नजर मे ऊंचाहार की ताजा खबरे

आर जे न्यूज 

 

ट्रक चालक की हत्या;खाकी के बीच हुआ अंतिम संस्कार-

 

ऊंचाहार।हत्या करने के बाद ट्रक चालक का शव यमुना में मिलने के बाद उसका शव बरामद करते हुए मृतक चालक की तहरीर पर खलासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसमें आरोपी खलासी को गिरफ्तार करके उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त औजार व खून से लतपथ कपड़ें को बरामद किया है।जिसके बाद पुलिस के निगरानी में मृतक चालक के गांव के निकट गंगा घाट में शनिवार के दिन अंतिम संस्कार किया गया है।

बताते चले कि कोतवाली के गांव पूरे सुरजू मजरे कोटराबहादुरगंज निवासी शिवशंकर 40वर्ष पुत्र सुन्दरलाल ट्रक चालक है।जिनके साथ बहादुरगंज मजरे कोटराबहादुरगंज निवासी रवी पुत्र लालजी गौतम खलासी था।जिसमें बीते 8 अगस्त को कटनी से चावल लादकर दोनो निकले थे।

जिला फतेहपुर के राजापुर के समीप ढावा में खाना खाते समय मोबाइल रवि का चोरी हो गया।जिस बात को लेकर शिवशंकर से कहासुनी होने पर रवि ने शिवशंकर के सिर पर राड का प्रहार कर ट्रक में लादा और महेवाघाट व राजापुर के बीच यमुना पुल से नीचे फेंक दिया।चावल लदी गाड़ी लेकर अपने गांव के बाहर पहुंचा।जिसके बाद शिवशंकर के घर वालों को वापस बाद में आने की बात कहते हुए फरार हो गया।जिसमें खोबीन के दौरान उसका शव यमुना ब्रिज रेलिंग में खून लगा देखा और उसी नदी से शव शुक्रवार के दिन बरामद हुआ।

जिसमें मृतक ट्रक चालक शिवशंकर के भाई शिव सिंह की तहरीर पर आरोपी खलासी रवी पुत्र लालजी निवासी बहादुरगंज मजरे कोटराबहादुरगंज कोतवाली  के खिलाफ चित्रकूट जिले के थाना राजापुर में संबंधित धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

जिसमें राजापुर थाना के निरीक्षक भाष्कर मिश्र हत्या के आरोपी खलाशी रवी गौतम को लेकर  कोतवाली शनिवार के दिन पहुंची जहां पर हत्या के आरोपी के संदर्भ में स्थली गांव के हालपता का जानकारी करके आरोपी के घर ले जाकर हत्या में प्रयुक्त खून से सने कपड़े व हत्या में प्रयुक्त राड व अन्य सामग्री बरामद किया।

जिसके बाद आरोपी को गिरफ्त में लेकर जिला चित्रकूट के जिला जेल के लिए रवाना हो गए।

कोतवाली निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में मृतक ट्रक चालक का अंतिम संस्कार ऊंचाहार कोतवाली के कोटराबाहदुरगंज गंगा घाट में शनिवार के दिन किया गया है।मृतक के आरोपी खलासी रवी गौतम को लेकर पुलिस आई थी जो उसको लेकर चली गई है।मृतक की पत्नी निराशा देवी;पुत्र रिसभ 3वर्ष का रो रोकर बुरा हाल था।


लापता किसान का शव मिला;पुत्र ने जताया हत्या की अशंका

 

ऊंचाहार कोतवाली के गांव जमुनापुर निवासी रामबहादुर पुत्र सुन्दरलाल सिंह अपने घर से बाइक से डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गए थे जिनका शव संदिग्ध परिस्थितियो में डलमऊ कोतवाली के गांव सूरजूपुर निकट मिला।जिनके शरीर के कई जगहों पर चोट का निशान था।जिसका शव वहां की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

मृतक की पत्नी रूपा व पुत्र संजय सिंह का रो रोकर बुरा हाल था।मृतक के पुत्र संजय सिंह ने बताया कि पिता की हत्या हुई है।जिसको लेकर विभागीय कार्यवाही हेतु मांग किया गया है।उधर सीओ डलमऊ ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही किया जाएगा पीड़ित का हर संभव मदद किया जाएगा।


दो पक्षो में मारपीट 6 घायल;पुलिस जांच में जुटी

 

कोतवाली के गांव भैरोतिवारीपुर सरिता देवी उर्फ सोली पत्नी विघ्नेश्वरप्रसाद व दूसरे पक्ष सुमन देवी पत्नी मनीलाल के बीच भूमि विवाद चल रहा है।जिस बात को लेकर दोनो पक्षा में हाथापाई हो गया।जिसमें एक पक्ष से सरिता घायल हो गई जबकि दूसरे पक्ष से मनीलाल;सुमन पत्नी मनीलाल;लवकुश;शिवांगी व दीपिका आदि को चोट आई है।जिसमें दोनो पक्षों से एक दूजे के खिलाफ पुलिस से शिकायत शनिवार के दिन किया गया है।

कोतवाली निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों की तहरीर की जांच करके विभागीय कार्यवाही किया जाएगा।


315 बोर तमंचा व एक कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

 

कोतवाली के गांव निरंजनपुर निवासी शिवम सविता पुत्र दुर्गाप्रसाद को 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गंदानाला निकट अलीगंज मोड़ से शनिवार की सुबह 5ः30बजे के तकरीबन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।कोतवाली निरीक्षक आदर्श कुमार सिह ने बताया कि आरोपी शिवम सविता के खिलाफ संबंधित धारा में अभियोग पंजीकृत करके उसको जेल भेज दिया गया है।


बाइक से गिरी महिला तो वृद्ध को वाहन ने मारी टक्कर

 

कोतवाली के गांव मोखरा निवासिनी सपना 27वर्ष पत्नी उदयभान की चलती बाइक से गिर गई जिनको गंभीर चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार में भर्ती करवाया गया है

जबकि गांव बहेरवा निकट मो अहमद 60वर्ष पुत्र हबीब निवासी वभनपुर को चार पहिया अज्ञात ने टक्कर मारकर फरार हो गया।जिनको भी सीएचसी में भर्ती किया गया है।सीएचसी के अधीक्षक डा मनोज शुक्ला ने बताया कि दोनो घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में एक्सरा व अन्य व्यवस्था न होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।


सीएचसी के अधीक्षक ट्रेनिंग के लिए हुए कार्यमुक्त

 

रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा एमके शर्मा को दिल्ली में पब्लिक हेल्थ मैनिजमेंट के ट्रेनिंग के लिए एक वर्ष के लिए गए।जिसको लेकर अधीक्षक डा एमके शर्मा शनिवार के दिन दिल्ली ट्रेनिंग के लिए कार्यमुक्त हो गए।

जिसमें सीएचसी रोहनिया के प्रभारी अधीक्षक के तौर पर डा अनवर को सौंपा गया है।जिसकी जानकारी डा एमके शर्मा ने दिया है।


कपड़े के झंडा डाकघर के पोस्टमैन;सौंपी गई जिम्मेदारी

 

कपड़े के झंडो को दुकानदारो के साथ साथ अब डाकघरो के पोस्टमैन अब गांव गांव ध्वजारोहण के लिए बेंचेगे।जिसको लेकर झंडों की खेप भी आ गई है।
ऊंचाहार ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत उपडाक घर मुस्तफाबाद में साड़े पैंतिस सौ झंडे जबकि एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थिति डाकघर में 5510 झंडे आए है।जिसमें 15 अगस्त को ध्वजारोहण हेतु किसी को झंडा के लिए भटकना न पड़े उसकोलेकर डाकघरो के साथ साथ क्षेत्रीय पोस्टमैन के द्वारा झंडा कपड़े के प्रति झंडा 25 रूपए की दर से बेंचा जा रहा है।

जिसको लेकर सभी पोस्टमैन तक को गांव गांव जाकर बेंचने की जिम्मेदारी दिया गया है।जिसकी जानकारी उपडाकपाल प्रभारी मुस्तबाद रंजीत ने बताया कि कुल सौड़े पैतिस सौ कपड़े के झंडे आए है जबकि एनटीपीसी डाकघर के डाकपाल प्रभारी दिनेशचन्द्र ने बताया कि 5510 कपड़े के झंडे विभाग के द्वारा आए है।


महिला व वृद्धा को सर्प ने डसा;गंभीर

 

अलग अलग दो गांवो में महिला व वृद्धा को सर्प के डसने से हालत बिगड़ने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार में भर्ती किया गया है।जिनको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
बताते चले कि कोतवाली के गांव लक्ष्मीगंज निवासिनी माधुरी 35वर्ष पत्नी रामकेवल अपने घर के निकट फूसफास साफ कर रही थी उसी दौरान सर्प ने डस लिया जिसके बाद उनकी हालत गंभीर होने पर परिजन के द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार में भर्ती किया गया है।

जबकि कोतवाली के गांव धौरहरा निवासिनी सुशीला 75वर्ष अपने घर के दरवाजे सो रही थी उसी दौरान सर्प ने उसको डस लिया।जिनको सीएचसी ऊंचाहार में भर्ती किया गया।सीएचसी के अधीक्षक डा मनोज शुक्ला ने बताया कि दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


कोतवाली निरीक्षक ने सुनी समस्या

 

कोतवाली परिसर में कोतवाली निरीक्षक आदर्श कुमार सिह ने शनिवार के दिन समाधान दिवस होने पर आए फरियादियों की फरियाद सुनी।जिसमें फरियादियो के साथ ऐसा पेश आए जैसे वे उनके घर के सदस्य हों बुजुर्ग फरियादी आते ही वे अपने कुर्सी छोड़कर उसको पहले मिष्ठान खिलाते

उसके बाद उसकी समस्या सुनते जहां पर आवाज ऐसी भी आ रही थी कि वर्दी में अच्छे इंसान भी होते है जेसे ये साहब उठ उठकर फरियाद सुनते और निदान के लिए प्रयास करते हुए दिखे।जिस दौरान नायबतहसीलदार व राजस्व टीम के साथ साथ पुलिस विभाग के स्थानीय दरोगा व सिपाही मौजूद थे।


वृद्ध की नहर में समाया;खोजबीन जारी

 

जगतपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव वैनी मजरे बेनीकामा गांव निवासी ककोरे 95वर्ष द्वारा थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दिया।जिसके बाद शनिवार की सुबह से गोताखोर व पुलिस खोजबीन किया लेकिन उसका शव बरामद नही हुआ था।जिसको लेकर मृतक के परिवार में रो रोकर बुरा हाल था।जगतपुर निरीक्षक ने बताया कि खोजबीन जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More