गोरखपुर: जिले में सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उसरैन में रविवार को डंपर की चपेट में आने से लौंगा देवी (62) की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर गोरखपुर-सिकरीगंज मार्ग जाम कर दिया और 50 लाख रुपये की मांग करने लगे।जानकारी के मुताबिक, उसरैन के रहने वाले रामहित का घर सड़क किनारे है। रविवार को उनकी पत्नी लौंगा देवी किसी कार्य से बाहर गई थीं। काम समाप्त होने के बाद वापस सड़क किनारे से घर जा रही थी।इसी दौरान महदेवा की तरफ से आ रही सिक्स लेन निर्माण में लगी डंपर अनियंत्रित हो गई और लौंगा को टक्कर मार दिया, मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने डंपर और चालक को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया और शव बीच मार्ग पर रखकर जाम कर दिया।एसडीएम खजनी राजू कुमार और तहसील दार दीपक गुप्ता ने ग्रमीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। उधर, लंबे जाम को देखते हुए रूट डायवर्ट कर गोरखपुर से आने वाले वाहनों को महदेवा बाजार से अंदर के रास्ते ढेबरा हाटा मार्ग पर भेजा गया। थाना प्रभारी मनीष यादव ने बताया कि सिक्सलेन बनाने वाली कंपनी की ओर से महिला के परिजन को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई। जाम समाप्त हो गया है।
Comments are closed.