बागपत:दिल्ली रोड पर स्थित चौधरी फोम हाउस में सोमवार की सुबह आग लग गई। जिससे पूरी फैक्टरी धू-धू कर जल उठी और एक करोड़ रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने में लगे रहे।फैक्टरी में रहने वाले कर्मचारियों ने आग लगने की जानकारी दी। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते फैक्टरी धू- धू कर जलने लगी।
कर्मचारियों ने फैक्टरी से बाहर निकलकर जान बचाई और कुछ सामान बाहर भी निकाला।सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बताया कि आग लगने से फैक्टरी में लगी मशीनें और गद्दे समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिससे एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Comments are closed.