अंबेडकरनगर: विकासखंड रामनगर बाल गोपाल निःशुल्क शिक्षण एकेडमी सिपांह रामनगर में आज 15 अगस्त आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 77वाँ स्वतंत्रता दिवस अंबेडकर नगर में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया है।इस दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया झंडा रोहण कार्यक्रम के इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बड़े भैया प्रद्युमन यादव जी, समाजसेवी नीरज मौर्या जी, युवा सपा निर्दोष यादव सुजीत यादव क्षेत्र पंचायत बृजेश यादव मारकंडे यादव प्रधान ज्ञानेंद्र कनौजिया साहुल हरकेश यादव निशांत विश्वकर्मा,सचिन यादव,सत्य प्रकाश शर्मा,राहुल यादव,अमन गोस्वामी आदि लोग उपस्थित रहे.
एल इस मौके पर छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रबंधक नीलेश यादव जी द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया मिष्ठान वितरित कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया । नीलेश यादव समाजसेवी व्यक्ति हैं । जो संस्था के माध्यम से निशुल्क शिक्षा देखकर बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाते हैं। जिस से हर गरीब बच्चे का अपना पहचान बन सके। निलेश यादव ने ऐसे अनेक उत्कृष्ट कार्य जनता के सहयोग के लिए करते रहते हैं। इतने गरीबों जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेट कर उन का सहायता किए हैं।
Comments are closed.