लखनऊ:महाकालेश्वर इंटरप्राइजेज लखनऊ द्वारा दी जा रही थाई अमरूद की पौध और तकनीकी सहायता से विकासखंड पुरवा में थाई अमरूद की हो रही रिकॉर्ड तोड़ उपज व अनोखी उत्पादन फसल को देखते हुए विकासखंड के अंतर्गत आने वाले किसानों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों के सहयोग से थाई अमरुद वृक्षारोपण की मुहिम शुरू की गई जिसके अंतर्गत महाकालेश्वर इंटरप्राइजेज लखनऊ जिससे की थाई अमरूद की पौध और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है
कंपनी के डायरेक्टर इं.सत्यप्रकाश मिश्रा व डिप्टी डायरेक्टर इं.सुमित सिंह ने इस उपज की तकनीकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया जिसमे सहायक विकास अधिकारी आई एस बी अरविंद सिंह व ब्लॉक मिशन मैनेजर विनय शर्मा की उपस्थिति में लगभग 40 किसानों को कुल 15000 पौधे थाई अमरूद की नर्सरी वितरित की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में एफपीओ कंपनी के चेयरमैन आशारानी ब डायरेक्टर शारदा देवी, मिथलेश कुमारी, रागिनी शर्मा व अन्य एफपीओ कंपनी से आए विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए प्रधान व समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।महाकालेश्वर इंटर प्राइजेज प्रदेश में जनपद उन्नाव, इटावा, बस्ती बहराइच आदि कई जनपदों में किसानों को थाई अमरूद की पौध ब तकनीकी सहायता उपलब्ध करा कम लागत और कम खेती में सामान्य से कई गुना मुनाफा कमाने में सहयोग कर रहे है।
Comments are closed.