गिरिडीह: झारखंड में इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम देने में लग गए हैं।जिसमें से चोरी,छिनतई,लूट तो आम बात होकर रह गई है।इस क्रम में अपराधियों ने नृशंस्तापूर्वक एक निजी कार्य करने वाले बिजली मिस्त्री को जघन्य रूप से हत्या कर दिया।मिली जानकारी अनुसार जिले में धनवार थाना क्षेत्र में नकती टांड़ निवासी एक निजी बिजली मिस्त्री के गले में लोहे की रॉड घुसाकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। मृतक 48 वर्षीय प्रकाश कसेरा का शव धनवार के सिरसाय रोड के नकतीटांड़ में पड़ा मिला।
जबकि मृतक धनवार बाजार का निवासी था। देर शाम को ही मृतक के पिता राजेंद्र कसेरा को बेटे का शव नकतीटांड़ में पड़े होने की सूचना मिली।वहीं जानकारी मिलने के बाद मृतक के पिता समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। अपने पुत्र का शव देख कर पिता समेत अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान जानकारी मिलने पर धनवार थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई।घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। हालांकि पुलिस ने संदेह के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ मृतक के पिता ने भी बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मृतक प्रकाश कसेरा एक बिजली मिस्त्री था, और लोगो के घरों में वायरिंग करने का काम किया करता था।मंगलवार की शाम एक व्यक्ति मृतक प्रकाश कसेरा के घर आया, और घर में वायरिंग कराने की बात कहकर उसे ले गया। वहीं कुछ घंटे बाद देर शाम को उसका शव धनवार के सिरसाय रोड स्थित नकतीटांड़ में पड़ा मिला।इधर एसडीपीओ मुकेश महतो का कहना है कि प्रकाश कसेरा की हत्या हुई है और मामले की जांच की जा रही है।इस संबंध में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
Comments are closed.