गोरखपुर: प्रधानाचार्य को हटाने की मांग कर रहे जवाहर नवोदय विद्यालय अगही के छात्रों ने शुक्रवार की रात हंगामा शुरू कर दिया। शिक्षकों ने समझाने का प्रयास किया तो छात्रावास की छत से पथराव करने लगे, जिसमें दो शिक्षक चोटिल हो गए। छात्रावास व विद्यालय में अव्यवस्था की शिकायत कर रहे कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शुक्रवार की रात में आठ बजे कमरे से बाहर आ गए। प्राचार्य को हटाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।
शिक्षकों ने मनाने का प्रयास किया तो पथराव करने के साथ ही छात्रावास के बिस्तर व कपड़े को छत पर रख आग लगा दिया। पथराव में हिंदी के शिक्षक एके सिंह व रवि प्रताप सिंह चोटिल हो गए। घटना की जानकारी होने पर तहसील कैंपियरगंज केशव प्रसाद व थानाध्यक्ष पीपीगंज आशीष सिंह फोर्स के साथ विद्यालय में पहुंचे। छात्रों को समझाने के लिए वे छात्रावास में गये,लेकिन बात नहीं बनी। छात्रों की मांग है कि जब तक प्राचार्य काे हटाया नहीं जाएगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
तहसीलदार ने बताया कि छात्र जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।बा तचीत चल रही है जल्द ही समाधान हो जाएगा।प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सुरेश चंद्र ने कहा कि विद्यालय परिसर व छात्रावास में अनुशासनहीनता न इसको लेकर सख्ती की गई है। इसी के विरोध में कुछ छात्रों ने हंगामा किया है। अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।
Comments are closed.