लखनऊ: सुपर स्टार रजनीकांत आज लखनऊ में हैं। उन्होंने शनिवार सुबह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। फिर दोपहर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ लखनऊ के एक निजी मॉल में अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखने पहुंचे। वह शाम 7 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगे।रजनीकांत की दीवानगी का आलम यह था कि प्लासियो मॉल में बड़ी संख्या में उनके फैन पहुंच गए। सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी पत्नी मालिनी अवस्थी के साथ फिल्म देखने पहुंचे। मॉल के अंदर-बाहर फैन की भारी संख्या को देखते हुए भारी सुरक्षा की गई है।
इससे पहले न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में रजनीकांत ने कहा कि वह अपनी फिल्म जेलर दिखाने आए हैं। रविवार को रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे। उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म को टैक्स फ्री कराने की मांग भी की? इस पर उन्होंने कहा कि नहीं। हम बस अपनी फिल्म दिखाने के लिए आए हैं।इत्तेफाक कुछ ऐसा था कि अक्षय कुमार भी आज लखनऊ आना हैं। रोबोट 2.0 मूवी में दोनों एक साथ नजर आए थे। अक्षय सीतापुर में अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग करेंगे।एयरपोर्ट प्रशासन ने लखनऊ पहुंचने पर रजनीकांत का स्वागत है।
एयरपोर्ट की टीम ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया है। लखनऊ में रजनीकांत दो साल बाद आए हैं। तब वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। हालांकि उस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की वजह से उनकी शूटिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।72 साल के रजनीकांत की फिल्म जेलर मौजूदा समय शानदार कमाई कर रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने एक सप्ताह के अंदर करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। पहले ही दिन फिल्म ने 48 करोड़ रुपए कमाए थे। रजनीकांत की मूवी 10 अगस्त को रिलीज हुई थी।
Comments are closed.