आगरा: थाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 100 साल पुराना एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा। पुराने मकान का खंडहर कुछ ही देर में मलबे में तब्दील हो गया।जानकारी के अनुसार आगरा की कूचा साधुराम थाना कोतवाली में कई पुराने मकान स्थित हैं। यहां पर 100 साल पुराने मकान में ज्वैलर अनूप अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते थे। मकान की हालत जर्जर होने के चलते शुक्रवार को ही उन्होंने परिवार के साथ अपने मकान को खाली किया था और कहीं दूसरी जगह रहने के लिए चले गए थे।शनिवार सुबह तेज बारिश हो रही थी।
ऐसे में बारिश के चलते ज्वेलर्स अनूप अग्रवाल का जर्जर मकान भरभरा कर गिर गया। मकान का एक बड़ा हिस्सा आसपास के मकान पर जा गिरा, लेकिन गनीमत रही कि आसपास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।ज्वैलर अनूप अग्रवाल कई दिन से मकान खाली करने की सोच रहे थे और शुक्रवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ मकान खाली कर दिया। अपना सारा सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया। ऐसे में घटना के समय मकान में कोई भी मौजूद नहीं था।पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस ने मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि इस मलबे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
Comments are closed.