ककोर औरैया:एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 60 वां ज्ञापन सौंपा।। जन जागरण समिति के सदस्य ने आज जिला मुख्यालय ककोर पर डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश कुमार को सौंपा।।,इस कार्यक्रम ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोक लगाए जाने की मांग की गई।। वर्तमान में एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच कराए जाने तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की गई है.. एससी एसटी के नाम पर लोगों ने पैसे वसूली का एक जरिया बना लिया है जिस पर सही जांच होना अति आवश्यक है जन जागरण समिति के प्रदेश संयोजक महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग हो रहा है इस पर रोक लगाई जाए।।इस एक्ट में संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा
आज ज्ञापन देते समय, महेश पांडे , रामनाथ त्रिपाठी, दंगल सिंह भदोरिया प्रवीण पालीवाल बीके चतुर्वेदी श्री नारायण मिश्र जयराम सिंह यादव राजेश पांडे आनंद प्रकाश मिश्र भानु प्रकाश मिश्र राहुल दीक्षित अशोक कुमार दीक्षित अरुण कुमार त्रिपाठी योगेश तिवारी उपदेश कुमार राजेश कुमार मिश्रा कुलदीप कुमार मिश्र गंगाचरण सविता , राम रतन पाल, बलराम भदौरिया, सुरेश सिंह राजावत, राम महेश चौबे संजय सिंह पाल ओमवीर सिंह यादव रानू पांडे केशव तिवारी जितेंद्र सिंह यादव भानु प्रकाश निषाद श्याम बाबू शर्मा , गिरीश सिकरवार सुरेश कुमार राजपूत आदेश त्रिपाठी, पंकज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माता-पिता की इच्छा के, विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले लड़के और लड़कियों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष किए जाने की मांग को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित दसवां ज्ञापन भी सौंपा गया।।
Comments are closed.