गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे। अपराह्न 3:30 बजे वह यहां पहुंचेंगे और शाम 4:30 बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर में चल रही दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर परिसर से ही नगर निगम के 17 सफाई व कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह नियमित दिनचर्या के बाद उनका लखनऊ लौटने का कार्यक्रम है।
शहर के गणमान्य लोगों से मुलाकात करने के साथ वह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।नगर निगम की सफाई व्यवस्था और मजबूत होने जा रही है। नगर निगम ने 15 ट्रैक्टर-ट्राली और दो मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन खरीद ली है। सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तकरीबन तीन करोड़ रुपये की लागत से खरीद की गई है।15 ट्रैक्टर-ट्राली की सहायता से नए वार्डों में कूड़ा का उठान किया जाएगा।
इससे कूड़ा समय से उठेगा और वार्डों में गंदगी नहीं फैलेगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम लगातार वाहनों की खरीद कर रहा है।महानगर की सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 17 वाहनों की खरीद गई है। सड़क की मशीन से सफाई होने से धूल नहीं उड़ेगी। इससे लोगों को सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। ट्रैक्टर-ट्राली को नए वार्डों में लगाया जाएगा ताकि वहां कूड़ा उठान समय से हो सके।
Comments are closed.