बस्ती:जिले के छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए हादसे में तीन लोगों की मौत से दो गांव की तीन महिलाओं का सुहाग उजड़ गया।बता दें कि शनिवार की देर रात मजदूरी करने वाले कल्यानपुर निवासी सूबेदार पुत्र दयाराम, मनीराम निषाद पुत्र बितानू व विक्रमजोत गांव निवासी विरेंद्र यादव पुत्र नन्दलाल मोटर साइकिल से किसी काम के सिलसिले में पटखापुर की ओर गए थे। देर रात लौटते समय हाईवे पर फूलडीह गांव के निकट बस्ती अयोध्या लेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस तीनों को लेकर सीएचसी विक्रमजोत पहुंची, जहां चिकित्सकों ने विरेंद्र यादव व मनीराम को मृत घोषित कर गंभीर रूप से घायल सूबेदार यादव को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया।रास्ते में सूबेदार ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ तीनों की मौत की सूचना पर दोनों गांवों में मातम पसर गया। तीनों मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। तीनों विवाहित थे।पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय का कहना है कि मृतक विरेंद्र के पिता नन्दलाल की तहरीर पर केस दर्ज कर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कराया गया।
Comments are closed.