महराजगंज: जिले में पनियरा थाना क्षेत्र के जंगल बड़हरा गांव के भक्सा टोले में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क में स्थित अर्धनिर्मित अमृत सरोवर डूबने से दो मासूम बहनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा साहबगंज टोला तिलकपुरवा निवासी उमेश जायसवाल करीब 15 वर्षों से अपनी ससुराल जंगल बड़हरा भक्सा टोले में पत्नी राधा व तीन बेटियों और एक बेटे के साथ रहते हैं। वह एनएच-328 के किनारे पक्का मकान बनाकर किराना स्टोर की दुकान चलाते हैं।रविवार को टोले में राजेंद्र निषाद के घर भक्ति कार्यक्रम चल रहा था।
इसमें उमेश की पत्नी राधा अपनी दो बेटियों अनन्या (7) और जाह्नवी (5) के साथ गई थीं। इसी दौरान दोनों मासूम बहनें मां को बिना बताए निर्माणाधीन मनरेगा पार्क में स्थित अर्धनिर्मित अमृत सरोवर के पास खेलने चली गईं।खेलने के दौरान जाह्नवी (5) का पैर फिसल गया। सरोवर में गिर कर वह डूबने लगी। अनन्या (7) छोटी बहन को बचाने का प्रयास करने लगी, जिससे वह भी डूबने लगी। दोनों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर अंश आया और शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने दोनों बहनों को सरोवर से बाहर निकाला।सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने घटनास्थल निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ भी की।
Comments are closed.