उन्नाव:खबर उन्नाव से है जहां पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश का कहर अब दिखने लगा है । उत्तराखंड में बांध से पानी छोड़े जाने के बाद उन्नाव में गंगा का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है । उन्नाव में 4 तहसील क्षेत्रों के गंगा के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की नींद उड़ी है । हालात ये हैं की बाढ़ की वजह से मोहल्ले में नाव चलानी पड़ रही है।
डीएम अपूर्वा दुबे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए हैं । डीएम अपूर्वा के मुताबिक, बाढ़ राहत केंद्र, बाढ़ राहत चौकियां स्थापित हैं, लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है । डीएम के मुताबिक 26 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
Comments are closed.