गाजियाबाद: भोपुरा ताहिरपुर रोड पर सोमवार दोपहर स्कूटी पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरकर सिलिंडर से भरे ट्रक के पहिये के नीचे दब गई।दिल्ली की खुरेजी मार्केट में रहने वाले खलील अहमद सोमवार की पत्नी महिमा देवर मुबारक और बेटे के साथ स्कूटी पर मां के घर मिलने जा रही थी। जैसे ही वह शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में भाेपुरा ताहिरपुर रोड पर भगवान दास स्कूल के पास पहुंची तो बायीं ओर से ओवरटेक करने के दौरान चालक ने स्कूटी के ब्रेक लगा दिए, जिससे महिमा उछलकर सड़क पर गिर गईं, जबकि मुबारक और बच्चा स्कूटी समेत दूर जा गिरे।
महिमा के ऊपर बराबर में चल रहे सिलिंडर से भरे ट्रक का पिछला पहिया चढ़ गया। घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई। लोगों की भीड़ जमा होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की। एंबुलेंस की मदद से घायल मुबारक और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक रामकुमार भी गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed.